Drishyamindia

मथुरा में ग्रामीण और भाकियू में आक्रोश:समाधान के लिए अधिकारी नहीं कर रहे काम, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

Advertisement

मथुरा की विकासखंड फरह के गांव झुन्डावही में पीने के पानी और रास्ते के निकास को लेकर ग्रामीणों को समस्या हो रही। इस परेशानी के चलते भारतीय किसान यूनियन भानू ने ब्लॉक पर आकर की शिकायत कर समाधान की मांग की । भारतीय किसान यूनियन भानू कार्यकर्ताओं ने फरह ब्लॉक पर शिकायत करते हुए कहा कि एक महीने पहले कार्यरत अधिकारी को शिकायत की थी परंतु इतने दिन हो जाने के बाद भी गांव में पानी और रास्ते की समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव की समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर अवगत कराया, लेकिन अधिकारी सुनने को राजी नहीं हैं। इससे परेशान होकर फिर एक बार ग्रामीण और भारतीय किसान भानू अध्यक्ष ने कार्यालय पर आकर मांग की कि जल्द से जल्द गांव में हो रही समस्या का समाधान करें। अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव महिपाल प्रधान ने बताया कि लगातार अधिकारियों से समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया जा रहा है। लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार खंड विकास अधिकारी को भी इस बारे में शिकायत की गई और उनके द्वारा 15 दिन का समय समस्याओं के समाधान के लिए दिया गया था। लेकिन एक महीना हो जाने के बावजूद भी अभी तक समस्या बनी हुई है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज वह फिर विकासखंड कार्यालय पर आए हुए हैं। उनके द्वारा चेतावनी दी है कि यदि अधिकारियों के द्वारा समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया तो निश्चित तौर पर भारतीय किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन करने पर बाधित होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े