भीम आर्मी की प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को डीएम से मिलकर तुर्की थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है। उन पर दलित प्रखंड अध्यक्ष सूर्या को पीटने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। भीम आर्मी ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने गए प्रखंड अध्यक्ष को पैर से मारकर नीचे जमीन पर बैठने को कहा गया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने जब एसएसपी से शिकायत की तो फिर प्रखंड अध्यक्ष को पीटा गया। बुधवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भीम आर्मी की प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाक़ात की. ज्ञापन देकर थानेदार को निलंबित करने की मांग की। पुलिसकर्मियों ने लाठी डंडे से पिटाई भी की बताया जाता है की 17 दिसंबर को कुढ़नी प्रखंड के चढ़वा गांव में दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते को दबंगों की ओर से घेरा जा रहा था. इसकी शिकायत करने प्रखंड अध्यक्ष सूर्या कुमार तुर्की थाना गए। लेकिन थानेदार ने गाली गलौज करते हुए सूर्या को बैठा लिया। लात मारकर जमीन पर बैठने को कहा गया, जब इसका विरोध किया गया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। प्रखंड अध्यक्ष के पिटाई से संगठन हरकत में आई। जिला अध्यक्ष रोशन चौधरी ने एसएसपी को सारी घटना की जानकारी दी। एसएसपी के शिकायत के बाद थाना अध्यक्ष आक्रोशित हो गए हैं और फिर से एक बार प्रखंड अध्यक्ष सूर्या की पिटाई कर दी। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर भीम आर्मी ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।