Drishyamindia

हथियार के साथ फोटो वायरल, आरोपी अरेस्ट:शेखपुरा में केस उठाने से इनकार करने पर हुई थी मारपीट, आठ लोगों पर आरोप

Advertisement

शेखपुरा में एक दिसंबर को मुकदमा उठाने से इनकार किए जाने से एक पक्ष के लोगों के ऊपर हरबे हथियार से लैस होकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान बदमाशों ने कई राउंड गोलियां भी दागी। मामला सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के पिंड शरीफ गांव का है। इस मामले में आरोपी को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि हमले का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। घटना में पिंड शरीफ गांव निवासी राम चरण चौधरी के बेटे छोटेलाल चौधरी और छोटे लाल चौधरी की पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में की गई थी। आठ लोगों के खिलाफ लगा था आरोप घटना के संबंध में घायल छोटेलाल चौधरी ने गांव के ही सतीश महतो , संतोष महतो, विक्रम कुमार ,अनिल कुमार सहित 8 लोगों के ऊपर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। सिरारी थाना में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सतीश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव के लखन महतो का बेटा बताया गया है। बता दें कि बदमाश ने पिस्तौल और तलवार लेकर हमला किया। इसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मुकदमा उठाने से इनकार करने पर विवाद थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने भी घटना के दौरान गोली चलाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच तीन साल से आपस मुकदमा चल रहा है। मुकदमा उठाने से इनकार करने की बात के बाद विवाद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर परवेज हैदर के नेतृत्व में पुलिस निगरानी में गिरफ्तार आरोपी को शेखपुरा जेल भेज दिया गया। जबकि मामले के अन्य फरार 7 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े