Drishyamindia

बस्ती में कांग्रेसी हाउस अरेस्ट:जिलाध्यक्ष बोले- सरकार को जगाने जा रहे थे, विधानसभा घेराव की थी तैयारी

Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आहवान पर जिले से भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जत्था विधानसभा घेराव के लिए लखनऊ कूच करने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में उबाल है। हाउस अरेस्ट होने के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश और देश के अंदर पिछले कई सालों से जबसे सांप्रदायिक ताकतें सत्ता में आई हैं, इनको देश से कोई मलब नहीं है, कानून व्यवस्था गिरती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है, फीस महंगी होती जा रही है, पब्लिक पर टैक्स लगता जा रहा है, कमर तोड़ इतनी महंगई है कि आम आदमी सब्जी और दाल नहीं खा पा रहा है। इसके खिलाफ हमारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आहवान किया था 18 तरीख को विधानसभा घेराव का और कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार तक जनता की आवाज जाए। हम विपक्ष में हैं, हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की आवाज यदि सरकार नहीं सुन रही है, तो उस तक पहुंचाने के लिए जनांदोलन करें, कहा कि पिछले तीन दिन से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार नंगा तांडव कर रही है। कोई नोटिस नहीं दिया गया
बगैर किसी लीगल नोटिस के जबरदस्ती हमारे कांग्रेस के नेताओं को पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्षों को, प्रदेश पदाधिकारियों को सीनियर नेताओं को उनके घरों में कैद कर रखा है। कोतवाली में ले जाकर रखा है, अगर जा रहे हैं तो स्टेशन पर मारकर बंद कर रहे हैं। ध्यान हटाने के लिए मंदिर के नीचे मस्जिद ढूंढी जा रहीं
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ज्ञानू ने कहा कि हमें इस सोई हुई सरकार को जगाने का काम करना था। उन्होंने कहा कि आम आदमी की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए रोज मंदिर के नीचे मस्जिद ढूंढी जा रही है। यह क्या हो रहा है, जिस समाज में जिस देश में संप्रदायिक ताकतें सिर फैलाना शुरू करती हैं, अगर इस तरीके की ताकतें बढ़ती हैं तो निश्चित तौर पर उस देश का विकास रुक जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े