बक्सर के व्यवसायियों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। एसपी शुभम आर्य ने जिले के औद्योगिक संगठन व व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों और प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसको लेकर बक्सर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में एसपी शुभम आर्य व सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बैठक किया। बैठक में जिले के औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों व प्रमुख व्यवसायी शामिल हुए। बैठक के दौरान औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधी और प्रमुख व्यवसायियों से उनके समस्याओं के बारे में जाना गया, जिसमें मुख्य रूप से यातायात प्रबंधन, बाजारों व व्यवसायियों की सुरक्षा पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों और प्रमुख व्यवसायियों से एसपी ने अपील किया कि सभी अपने-अपने दुकान या प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाए। सीसीटीवी कैमरा का रुख दुकान के बाहर की तरफ रखें एक कैमरा का रुख दुकान के बाहर की तरफ रखने की अपील की गई है। जिसमें दुकान के इंट्री गेट से लेकर रास्ता तक कवर हो सके। औद्योगिक संगठन व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों और व्यवसायियों की ओर से सकारात्मक तरीके से समस्याओं को रखा गया व जिला पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया। एसपी ने अपील किया कि बक्सर जिला के सभी औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों और प्रमुख व्यवसायियों से अपील किया कि अपनी समस्याओं को बक्सर पुलिस के साथ साझा करें। विभिन्न मौकों पर आवश्यक सहयोग का आदान – प्रदान करने की अपील की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), के साथ ही नगर थानाध्यक्ष, औद्योगिक थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, यातायात थानाध्यक्ष के उपस्थित रहने की बात कही गई।