मुजफ्फरपुर में पिकअप से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव निवासी बिट्टू कुमार (32) के रूप में हुई है। जो मेले में दुकान लगाता था। हादसा उस वक्त हुआ जब बिट्टू अपना सामान लेकर सोनपुर मेले की ओर जा रहा था। बिट्टू पिकअप पर सामान के साथ बैठा था। तेज रफ्तार में वाहन से झटका लगा तो बिट्टू सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पिकअप चालक को नहीं हुई। वो वाहन लेकर आगे बढ़ गया। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 की है। वाहन और चालक का पता लगाया जा रहा बिट्टू कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। वह विभिन्न मेले में दुकान लगाकर परिवार का गुजारा करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मोतीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहन और पिकअप वैन चालक का पता लगाया जा रहा है।