अररिया में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नरपतगंज थाना पुलिस को दी गई। मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पजरकट्टा के समीप का है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत युवक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। आंख का ऑपरेशन जाने के दौरान हादसा दोनों मृतक की पहचान सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय सुकुमार मंडल के बेटे दिनेश कुमार (35) व श्री प्रसाद के बेटे अनिल कुमार (25) के रूप में हुई है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत दिनेश कुमार मंडल के परिजन संतोष कुमार ने बताया कि उनके जीजा दिनेश कुमार अपने ससुर अनिल कुमार मंडल को नेपाल के विराटनगर आंख का ऑपरेशन करवाने जा रहे थें। बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पजरकट्टा के समीप ट्रक की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले को लेकर नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।