Drishyamindia

रामगोपाल बोले-संभल का प्रशासन 100% झूठ बोल रहा है:मसूद ने कहा-वे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर अटके; मटर 100 रुपए किलो पहुंची

Advertisement

संभल और मुस्लिम आरक्षण को लेकर दो बड़े बयान सामने आए हैं। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “संभल का प्रशासन 100% झूठ बोल रहा है। कभी जांच हुई तो ये प्रशासन वाले जेल जाएंगे। यह बात उन्होंने मंदिर पर कब्जे वाली बात पर कही। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर अटके हुए हैं, लेकिन इस देश में और भी बहुत कुछ है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। देश का युवा बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं और व्यापारी बदहाल हैं। देश में कई मुद्दे हैं। महंगाई आसमान छू रही है, मटर 100 रुपए किलो बिक रही है। लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इन मुद्दों पर ध्यान दें। शिवपाल यादव ने कहा- केंद्र सरकार अल्पमत में एक देश-एक चुनाव बिल को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि इस बिल को लाने के लिए भाजपा पहले अपना बहुमत सिद्ध करे। इंडिया गठबंधन में कोई फूट नहीं है। यह गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। केंद्र सरकार अल्पमत में है। बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं। सभी विभागों में भ्रष्टाचार फैला है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन पूरी तरह से एक है। वहीं,रामगोपाल ने इस मुद्दे पर कहा कि बिना जेपीसी के पास गए बिल संसद में नहीं आ सकता। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिल है, एक ऐसा बिल है जो संविधान की संरचना को बदल देने वाला है। इसलिए यह जेपीसी के पास जाएगा। मुझे नहीं लगता कि ये बिल पास होगा, क्योंकि लोकसभा में भाजपा दो-तिहाई बहुमत नहीं जुटा पाएगी। चंद्रशेखर बोले-बहुत सारी पार्टियों ने जब ‘जय भीम’ के नारे लगाए तो दिल में खुशी हुई राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बहुत सारी पार्टियों ने जब ‘जय भीम’ के नारे लगाए तो दिल में खुशी हुई। हालांकि ये भी सच है कि बहुत सारी पार्टियों के बीच ‘जय भीम’ एक दिखावा है, क्योंकि जब उनकी सरकारों में बाबा साहेब अंबेडकर के कदमों पर चलने का मौका मिलता है तो वहां वे चुप हो जाते हैं। कल राज्यसभा में गृह मंत्री ने जो बयान दिया है वो चिंता का विषय है। हालांकि उनका ये बयान पूर्णतया कांग्रेस पर हमला था, लेकिन उन्होंने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया उससे गहरी चिंता है। किसी को मजबूरी में तो किसी को जरूरत में बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना ही पड़ता है। अहंकार बहुत अच्छा नहीं होता है। न सदा कांग्रेस सत्ता में रही और न ही भाजपा सदा सत्ता में रहेगी… ये बयान शर्मनाक है, लेकिन जो इस बयान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, मेरा उनसे भी अनुरोध है कि जहां आपकी सरकार है वहां बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों के आधार पर सरकार चलाएं…” केएल शर्मा बोले-80 साल के बुजुर्ग को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने कहा, “कल जो अमित शाह ने राज्यसभा में भाषण दिया है उसको लेकर आज कांग्रेस और INDIA गठबंधन का विरोध प्रदर्शन था।” यूपी में कांग्रेस नेताओं के हाउस अरेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि 80 साल के बुजुर्ग को भी पुलिस हाउस अरेस्ट करके बैठी है। लोकतंत्र में किसी को प्रदर्शन करने का अधिकार न मिले तो ये गलत है। अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं, संविधान उन्होंने बनाया है। ऐसी परिस्थिति में जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक भाषा में कहा है वो अक्षम्य है। कांग्रेस के लोग डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे। …………………………………………………. ये खबर भी पढ़ें लखनऊ पुलिस से बहस, अजय राय बेहोश हुए:बैरिकेडिंग पर चढ़ गए थे; विधानसभा जा रहे कांग्रेसियों को रोका तो दीवार कूद गए लखनऊ में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय खुद बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। नीचे उतरे तो उनकी पुलिस से बहस हो गई। इसके बाद वो बेहोश हो गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें लिटाया। पानी छिड़का। तब जाकर वो होश में आए। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े