जौनपुर में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए चाइनीज मंझा बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। आज पुलिस टीम ने बेगमगंज चुंगी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रिंकू केसरवानी नामक महिला को 40 अंटा चाइनीज मंझा के साथ गिरफ्तार किया। महिला की पहचान बद्री प्रसाद केसरवानी की पत्नी के रूप में हुई, और उसकी उम्र करीब 37 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई इस गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई में अवैध रूप से बेचने के आरोप में महिला के खिलाफ थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आईपीसी की धारा 223 बी, 293, 125 बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी है।
Post Views: 4