कन्नौज जिले के एक गांव में जमीन कब्जाने के लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दलित की झोपड़ी में आग लगा दी गई। मारपीट और आगजनी देख गांव वालों ने वीडियो बना लिया, जोकि सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर गांव की है। यहां के रहने वाले अर्पित जाटव ने ठठिया थाना पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव में अपनी जमीन पर गाय-भैंस को रखने के लिए झोपड़ी डाले हुए था। उस जमीन पर ग्राम प्रधान सर्वेश की नीयत खराब है। कब्जा करने के लिए वह आए दिन दबाव बनाने का प्रयास करता है। जब जमीन प्रधान को नहीं दी तो उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इसमें मां सगुना देवी और भाई दिलीप जाटव घायल हो गए। आरोप है कि जब अर्पित अपने मां और भाई के साथ ठठिया थाने में तहरीर देने पहुंचा, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
इससे झोपड़ी जलकर खाक हो गई। हालांकि ठठिया थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाने में काफी देर तक बैठाए रखा और फिर उसे टरका दिया। फिलहाल प्रधान और उनके भाइयों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सामने आया है। पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी अमित कुमार आनंद से मामले की शिकायत की है।