कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नं.1 में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थियों के घर जाकर उनके घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि विगत महीनों में प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य को पूर्ण करने में गति आई है। लोगों के खाते में लगातार धनराशि भेजा जा रहा है। आने वाले समय में भी अनेकों परिवार को इस योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिससे हमारे शहर के लोगों का पक्का मकान का सपना पूरा हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान महापौर उषा देवी अग्रवाल के साथ पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार, आवास योजना के कर्मी अभिषेक ठाकुर, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और सामाजिक लोग मौजूद रहे। दरअसल महापौर इन दिनों लगातार कटिहार शहर के आवास योजना के लाभुकों के आवास पर जाकर उनसे मिल रही है। साथ ही घर का निरीक्षण कर वंचित परिवारों को लाभ दिलाने को लेकर जानकारी ले रही है।