Drishyamindia

सीसामऊ नाला पहुंचकर नगर निगम ने की जांच:अपर नगर आयुक्त ने जोनल इंजीनियर से मांगी रिपोर्ट; नाले के ऊपर से हटेगा अतिक्रमण

Advertisement

कानपुर में सीसामऊ नाले में गिरकर 5 साल बच्चे की मौत के मामले में नगर निगम ने भी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय पार्षद के साथ जांच की। अपर नगर आयुक्त ने जोनल इंजीनियर से रिपोर्ट तलब की है। बच्चे की नाले में गिरकर हो गई थी मौत
बता दें कि मंगलवार को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में 5 साल की बच्ची खेलते समय नाले में गिर गई थी। गनीमत रही कि कुछ लोगों ने उसे गिरते हुए देख लिया। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्‌ठा हो गए। पिता की 3 साल पहले हो गई थी मौत
कुछ लोगों ने बच्ची को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नाले से निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। बच्ची सीसामऊ में अपनी बुआ के साथ रहती थी। पिता की 3 साल पहले मौत हो गई थी। सीसामऊ नाले के ऊपर से हटेगा अतिक्रमण
अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने बताया कि सीसामऊ नाले के ऊपर बड़ी मात्रा में नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर रखा है। लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके अलावा इस तरह के हादसे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए खुले नाले की जगहों पर आईलैंड बनाए जाएंगे। टीनशेड की बैरिकेडिंग बनाई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े