सुपौल में बुधवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई। इस दौरान एक पक्ष ने हवा में फायरिंग की। जबकि, दूसरे पक्ष ने पत्थरबाजी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मरौना थाना क्षेत्र के झिंगवा गांव का है। बताया जा रहा है कि झिंगवा गांव के रामउदगार यादव और संतोष यादव के बीच 13 कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, और दोनों पक्षों को जमीन पर कोई गतिविधि करने से मना किया गया है। जमीन की जुताई करने पर बवाल बुधवार को रामउदगार यादव अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर जुताई करने पहुंचे। इस पर संतोष यादव और उनके परिजनों ने विरोध किया। घटना से पहले पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कर चुकी थी। लेकिन, देर शाम रामउदगार यादव फिर से जमीन पर जुताई करने लगे। रामउदगार यादव की ओर से फायरिंग संतोष यादव ने जब विरोध किया, तो रामउदगार यादव की ओर से फायरिंग की गई। वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिखने वाले युवक रामउदगार यादव के बेटा राकेश यादव और ललित यादव हैं। मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है। फायरिंग और पत्थरबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।