नवादा के वारसलीगंज प्रखंड में बुधवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दतरौल गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद यादव के बेटे अतुल कुमार(28) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने घर से नाराज होकर निकला था और गुस्से में खुद ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन से फिसलकर गिरा युवक मृतक के ममेरा भाई रतीश कुमार ने बताया कि मृतक बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन पर कियूल जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था। यात्रा के दौरान वो गेट पर खड़ा था, इसी बीच अचानक पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे चला गया। ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई। बता दें कि वारिसलीगंज नप के वार्ड संख्या 17 स्थित नागपुर में मृतक का ननिहाल है। युवक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी थी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची GRP ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
Post Views: 8