आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने पुलिस लाइन सभागार में आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले आजमगढ़ मऊ और बलिया के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में बीट पुलिसिंग हेतु नामित नोडल अधिकारी भी शामिल रहे। इस बैठक में डीआईजी वैभव कृष्ण ने कानून व्यवस्था संगठित अपराध और माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला अपराध अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के मामलों में कार्रवाई करने साइबर अपराध लंबित विवेचनाओं को भी निर्धारित समय के भीतर निपटने के निर्देश दिए। टॉप 10 के अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश डीआईजी वैभव कृष्ण ने विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल गैंग लीडर पर गुंडा एक्ट गैंग पंजीकरण की कार्रवाई, इसके साथ ही टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने साथी पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण प्रारंभिक जांच विभागीय कार्रवाई और सूचनाओं पर पुलिस रिस्पांस टाइम पर भी चर्चा की गई। मंडल के सभी पुलिस कप्तानों को जिले में अपराध की घटनाओं की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी की समीक्षा बैठक में आजमगढ़, मऊ और बलिया के पुलिस कप्तान के साथ-साथ नामित नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।