Drishyamindia

गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट डूबी:2 की मौत, 77 बचाए गए; बोट मालिक का आरोप- नौसेना की स्पीड बोट ने टक्कर मारी

Advertisement

महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट बीच समुद्र में डूब गई। बोट में करीब 85 यात्री सवार थे, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है। 77 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 5 लोग लापता हैं। हादसा उरण के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ। बोट मालिक का आरोप है कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी। इससे नाव में पानी भर गया और वह डूब गई। घटना से जुड़ी तीन तस्वीरें… रेस्क्यू में जुटी नौसेना की 11 बोट, 4 हेलिकॉप्टर जानकारी के मुताबिक, नौसेना, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT), तटरक्षक बल, यलोगेट पुलिस स्टेशन 3 और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। नौसेना की 11 बोट, मरीन पुलिस की 3 बोट और कोस्ट गार्ड की 1 बोट इस इलाके में मौजूद है। 4 हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया वापस लाया जा रहा है। ——————— नाव पलटने के हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नाव डूबी:झेलम नदी में 2 लोग लापता, 7 लोगों का रेस्क्यू कश्मीर के श्रीनगर में 16 अप्रैल की सुबह झेलम नदी में एक नाव पलट गई थी। श्रीनगर के जिला कलेक्टर ने बताया था कि इस नाव पर 15 लोग सवार थे, इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग शामिल थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें… वडोदरा में नाव पलटी, 12 बच्चे, 2 टीचर की मौत: सेल्फी लेते समय बैलेंस बिगड़ा, किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी गुजरात के वडोदरा में 18 जनवरी को हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। 16 की कैपेसिटी वाली नाव में 31 बैठाए गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े