पूर्णिया के वांटेड अपराधी छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शुमार छोटू यादव की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। जमीन कब्जा करने, अवैध हथियार और गोली बरामदगी मामले में मरंगा के छोटू यादव को पुलिस ने उसे पकड़ा। वांटेड पर हत्या, रंगदारी, जमीन कब्जाने, आर्म्स एक्ट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने वांटेड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मरंगा थाना की पुलिस को मरंगा निवासी अपराधी छोटू यादव से जुड़ी गुप्त जानकारी मिली। मिली सूचना के आधार पर उसे उसके घर के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। दो सप्ताह पहले कबैया में जमीन कब्जा करने के मामले में थाने में छोटू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में वह फरार चल रहा था। एक की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी दरअसल, जमीन कब्जा करने के दौरान मरंगा थाने की पुलिस ने एक दोनाली राइफल, एक पिस्टल, 14 कारतूस और दो खाली मैगजीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के चांचल गांव के रहने वाले सत्यनारायण बासक के रूप में की गई थी। गश्ती के क्रम में मरंगा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मरंगा का छोटू यादव उर्फ धनंजय यादव राइफल-गोली लेकर एक व्यक्ति के साथ कबैया गांव में जमीन कब्जा करने पहुंचा है। मरंगा थाना की पुलिस जब कबैया गांव पहुंची, तो एक सफेद रंग की कार हरदा की ओर तेजी से मुरी। इसके बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला, लेकिन कार में सवार एक बदमाश सत्यनारायण प्रसाद बासक को अवैध हथियार औऱ गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में मरंगा के वांटेड छोटू यादव की तलाश की जा रही थी, जो फरार हो गया था। छोटू यादव शहर का वांटेड अपराधी है, उसका आपराधिक इतिहास रहा है।