इकोनॉमिक ग्रोथ फाउंडेशन की ओर से 20 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आरपी वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें ग्लोबल आईकोनिक एचीवर्स फॉर एजूकेशन डेवलपमेंट अवार्ड दिया जाएगा। प्रो. आरपी वर्मा ने कहा कि वह साहित्य से समाज की सेवा करते रहेंगे जिसका लाभ समाज के सभी वर्गो के लोगों को मिलता रहेगा। वह अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं लेकिन इविवि से स्नातक और परास्नातक, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से एमफिल्, (हिंदी), लखनऊ से किए थे। इन्हें उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज में 2009 में सदस्य और 2011 में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। इसके द्वारा TGT व PGT तथा हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के पद के लिए वर्ष 2010-2011 में कोडिंग व डीकोडिंग करवाना, टीजीटी एवं पीजीटी के अभ्यर्थियों के ओएमआर में कार्बन कॉपी उपलब्ध करवाना जैसे कई अहम कार्य किए गए थे।