Drishyamindia

कल मिर्जापुर आएगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल:ग्रीन आर्मी के कार्यक्रम में होंगी शामिल, लाभार्थियों को तोहफा देकर करेगी सम्मानित

Advertisement

मिर्जापुर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन चुनार तहसील क्षेत्र के जंगल मोहाल बरही गांव में होगा। उनका हेलिकॉप्टर 12.50 पर हैलीपैड पर उतरेगा। करीब 2 घंटे वह आयोजित कार्यक्रम में रहेगी। इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेगी। इस दौरान वह ग्रीन आर्मी के समारोह में महिलाओं के साथ वार्ता करेंगी। इसके साथ ही वह सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों में साइकिल और कंबल का वितरण करेंगी। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बरही गांव में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने व्यवस्था में लगे लोगों को तैयारी समय से पूर्व कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से हेलीपैड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, वीआईपी व मीडिया के बैठने, बैरिकेडिंग व मंच की व्यवस्था तथा कार्यक्रम को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए किए गए तैयारियों को देखा। राज्यपाल के कार्यक्रम में लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों को सामान का वितरण किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े