Drishyamindia

बीएचयू की पहली महिला परीक्षा नियंता बनी प्रो. सुषमा:20 अंतरराष्ट्रीय रिसर्च और 45 राष्ट्रीय रिसर्च पेपर हुआ है प्रकाशित, कुलपति ने जारी किया आदेश

Advertisement

बीएचयू कुलपति ने परीक्षा विभाग में बदलाव किया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रो. एनके मिश्रा के स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो. सुषमा घिल्डियाल को परीक्षा नियंता नियुक्त किया है। इसके साथ विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी महिला परीक्षा नियंता की तैनाती हुई है। प्रो. सुषमा घिल्डियाल अगले आदेश तक परीक्षा नियंत्रक कुलपति के आदेशानुसार प्रो. एनके मिश्र महाविद्यालयों के समन्वयन के आचार्य प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां पूर्ववत निभाते रहेंगे। आदेश में कुलपति ने प्रो. सुषमा घिल्डियाल की नियुक्ति अगले आदेश तक की है। प्रो. घिल्डियाल कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर के साथ बीएचयू स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष भी हैं। BHU में 1989 में हुई थी नियुक्ति प्रो. घिल्डियाल को बीएचयू में 27, 1989 को लेक्चरर के पद पर नियुक्ति मिली थी। उनके अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय रिसर्च और 45 राष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुका है। 1994 में सीनियर लेक्चरर, 1999 में रीडर और 2007 में प्रोफेसर बनीं। 2007-10 और 2015-18 तक शारीरिक शिक्षा विभाग की दो बार अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े