Drishyamindia

दहशत में परिवार:25 लाख की डकैती…चाबी नहीं दी तो कहा-बच्चों को पटक कर मार डालेंगे

Advertisement

आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर स्थित एक घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बना कर दो लाख रुपए नकद और करीब 25 लाख रुपए के जेवर डाका डाल फरार हो गए। घटना मंगलवार देर शाम की है। मेहंदीगंज थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में सविता देवी, पत्नी-विनोद प्रसाद ने बताया कि दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर जैसे ही दरवाजा खोला अचानक से हाथों में पिस्टल और चाकू लिए बदमाश घर के अंदर आ गए और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद बहू पिंकी देवी के सिर पर चाकू एवं पिस्टल भिड़ा कर कोने में खड़ा कर दिया। अपराधी आलमारी एवं अटैची की चाबी मांगने लगे। उसने कहा कि चाबी मेरे पास नहीं है, तब आक्रोशित होकर पोता प्रियांशी व देवयांशी को गोद में उठा लिया और कहा कि तुमलोगों को धन प्यारा है या पोता। यहीं पर पटक कर मार देंगे। इसके बाद चाकू निकाल लिया। डर और दहशत से पूरा परिवार सहम गया। डीवीआर-क्लोज सर्किट कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया अपराधियों ने कमरे में रखे डीवीआर व क्लोज सर्किट कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना दिए जाने पर मौके पर मेहंदीगंज थाना की पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चार की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है। अपराधियों के पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंचे डीएसपी-2 डॉ गौरव कुमार के समक्ष गृहस्वामिनी ने छह बदमाशों के घर में प्रवेश कर लगभग 50 लाख के जेवरात ले जाने की बात कही। हालांकि दर्ज एफआईआर में मात्र चार बदमाशों का जिक्र किया गया है। तेज आवाज में टीवी चालू कर दिया बदमाशों ने घर के दरवाजा को भी अंदर से बंद कर दिया और टीवी तेज आवाज में चालू कर दिया ताकि आवाज बाहर नहीं जा सके। महिला और बच्चों को कब्जे में बदमाशों ने मकान के ऊपरी और नीचे के तल्ले में हरेक कमरे की आलमारी तोड़ कर सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान को बैग में समेट लिया। बदमाशों की उम्र 25 से 30 के करीब थी, सभी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे। गृह स्वामी संदीप कुमार ने बताया कि वह जमीन का कारोबार करते हैं एवं दोस्त के साथ साइबर कैफे चलाते हैं। देर शाम छोटे भाई ने कॉल कर घटना की सूचना दी। घर पर पहुंचने पर देखा कि पूरा सामान बिखरा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े