दिनारा प्रखंड के भुई पंचायत के खखड़ही गांव में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह के विशेष निर्देश पर श्रमिकों का बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन एवं विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में भुई पंचायत के मुखिया चुन्नू राय व प्रतिनिधि धनंजय कुमार राय एवं श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी दिनारा बबलू कुमार उपस्थित रहे। भूई पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय खखड़ही में लगाए गए बीओसीडब्लू शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों समेत 350 श्रमिकों की उपस्थिति रही, जिसमें ऑनलाइन निबंधन हेतु 122 आवेदन, नवीनीकरण हेतु 28 आवेदन एवं योजना से संबंधित 02 आवेदन प्राप्त हुए। श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी ने सभी श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं में मातृत्व लाभ, पितृत्व लाभ, साइकिल क्रय योजना, नकद पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मृत्यु लाभ, पेंशन, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से ही नवीकरण सुविधा की जानकारी दी।