Drishyamindia

टीबी मरीजों के घर-घर जाकर बनाया गया कार्ड, इलाज संग दवा भी मिलेगी

Advertisement

भास्कर न्यूज | हसनपुर प्रखंड की हसनपुर पंचायत में बुधवार को टीबी उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईसीएमआर के माध्यम से आयोजित इस शिविर में पहुंचे लोगों को टीबी जांच के लिए सैंपल लिए गए। वहीं पूर्व में लिए गए सैंपल के माध्यम से चिन्हित टीबी मरीजों के घर-घर जाकर कार्ड बनाया गया। कार्ड बनाने के बाद मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर, एचबी, एक्स-रे, सीबीएनएएटी बलगम संग्रह कर उन्नत जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि यह अभियान टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान टीबी उन्मूलन के लिए एक बड़ी पहल है। इसके तहत मरीजों को समय पर जांच और उपचार प्रदान कर बीमारी को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। शिविर में कुल 26 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सक्रियता से काम किया। इस अभियान का नेतृत्व टीबी नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक मिथिलेश कुमार, टीबी एलर्ट के फील्ड को-ऑर्डिनेटर अनिल कुमार सिंहा, आईसीएमआर के मुख्य कार्यकर्ता सी. मुरमू, उज्जवल प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े