मेरठ में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंच गया है। बुधवार को यहां का एक्यूआई 295 दर्ज किया गया। इससे बच्चों-बूढ़ों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। आंखों में जलन की समस्या हो रही है। पिछले तीन दिन एक्यूआई खराब चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे और प्रदूषण का असर अभी बना रहेगा। सुबह से छाया रहा कोहरा, रात में बढ़ रही ठंड बुधवार सुबह मेरठ में घना कोहरा छाया रहा। दोपहर को धूप निकलने से कुछ राहत मिली लेकिन शाम को जल्दी सूरज ढ़लने के चलते ठंड का अहसास बढ़ गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन-चार दिन में ठंड ओर बढ़ेगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मौसम में अभी ओर बदलाव आएगा। सरदार पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी ने शाही ने बताया कि बुधवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।