प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ 2025 को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए मेले में तैनात पुलिस का सबसे बड़ा टास्क क्राउड मैनेजमेंट है। जिससे मेला में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। ऐसे में पुलिस विभाग की तरफ से एक खास प्रकार का ड्रोन प्रयोग किया जा रहा है। इसकी खासियत है कि एक ही स्थान पर रहकर तीन से चार किलोमीटर रेडियस तक नजर रख सकता है। ऐसे में अगर किसी स्थान पर भीड़ जुटनी शुरू हुई तो यह आसानी से पुलिस अधिकारियों को सूचना दे सकेंगा। जिससे उसको नियंत्रित किया जा सकेगा। बुधवार को मेला पुलिस के सामने इसका डेमोस्ट्रेशन किया गया। गुरुग्राम की कंपनी ने तैयार किया है ड्रोन
महाकुंभ मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक खास प्रकार का ड्रोन मंगाया है। इसका नाम टेथर्ड ड्रोन है। इस खास ड्रोन को गुरुग्राम की कंपनी एरियल आईक्यू प्राइवेट इंडिया लिमिटेड ने तैयार किया है। यह ड्रोन पूरी तरह से भारतीय तकनीक से बनाया गया है। इसका डिजाइन भी भारत की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश के अंदर ही तैयार किया गया है। यह ड्रोन एक केबल के माध्यम से ग्राउंड स्टेशन से जुड़ा रहता है। इसी केबल के जरिए इसको इलेक्ट्रिक सप्लाई की जाती है। यह फाइबर ऑप्टिक केबल से भी सीधे कनेक्ट रहता है। जिसके जरिए पूरा ड्रोन कंट्रोल किया जाता है। कैमरे का वीडियो भी इसी केबल के माध्यम से ड्रोन से ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन और पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचता है। 12 घंटे तक लगातार कर सकता है फ्लाई
टेथर्ड ड्रोन की खासबात यह है कि यह करीब 12 घंटे तक लगातार उड़ सकता है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर धनंजय चौधरी ने बताया कि यह एक ही स्थान से यह 120 मीटर की ऊंचाई पर रहकर दो से तीन किलोमीटर तक लोगों पर नजर रखता है। यह दिन और रात में फोटो और वीडियो रिकार्ड कर सकता है। इसके जरिए ही इस बार पुलिस मेले में आने वाली भीड़ पर नजर रख सकेगी। पुलिस विभाग की तरफ से इसको पूरे मेला क्षेत्र में चारों तरफ तैनात किया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होने पर तत्काल उस पर रिस्पांस किया जा सके और लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।