सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मुकेश खन्ना के परवरिश पर उठाए सवालों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स पर बात की है। उन्होंने बताया कि एक एक्टर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। उस एक्टर का कहना था कि वे उनसे उम्र में बड़ी लगती हैं। ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद नहीं- सोनाक्षी सोनाक्षी सिन्हा ने जूम के साथ बातचीत के दौरान एक्टर का नाम नहीं बताते हुए कहा- असल में वो एक्टर मुझसे कई साल बड़े थे। मैं बहुत खूशकिस्मत हूं कि मैंने ऐसे माइंडसेट वाले एक्टर्स के साथ कभी काम नहीं किया। मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद नहीं है। ऐज शेमिंग को लेकर मेल एक्टर्स पर भड़कीं सोनाक्षी सोनाक्षी से इंटरव्यू के दौरान एक सवाल पूछा गया कि महिलाओं पर इंडस्ट्री में किस तरह का प्रेशर है? जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह एकदम क्लियर है कि इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स से इस तरह की उम्मीदें नहीं होती, जैसी फीमेल एक्ट्रेसेस से की जाती हैं। मेल एक्टर्स को अपनी उम्र के लिए शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़ती। 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ करते हैं रोमांस सोनाक्षी ने आगे कहा- ‘जब मेल एक्टर्स स्क्रीन पर खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं तो उन्हें एज शेम नहीं किया जाता। उन्हें उनके बॉडी टाइप के लिए कुछ भी नहीं बोला जाता। वहीं, ये क्लियर है कि महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।’ महिलाओं को ही करना पड़ता है स्ट्रगल- सोनाक्षी एक्ट्रेस ने कहा कि हमेशा महिलाओं को ही कोसा जाता है। मैंने भी कई बार ऐसे एक्टर्स का सामना किया है। जो उम्र में मुझसे बड़े हैं और इसके बाद भी उन्होंने मेरे लिए ये कहा कि ‘वो उम्र में हमसे बड़ी दिखती है, इसलिए हम उसके साथ काम नहीं करेंगे’। मैं बस ऐसे लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मुझे समझ नहीं आता कि हमेशा महिलाओं को ही इस तरह की चीजों से क्यों जूझना पड़ता है। हमेशा महिलाएं ही आगे बढ़ने के लिए स्ट्रगल करती हैं, बैरियर्स तोड़ती हैं और अपना रास्ता बनाती हैं। सभी आर्टिस्ट बराबर होने चाहिए- सोनाक्षी सोनाक्षी ने कहा कि हम सभी आर्टिस्ट हैं। महिलाओं के लिए चीजें इतनी मुश्किल नहीं होनी चाहिए। सोनाक्षी ने उस एक्टर के लिए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अरे, मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं’ हीरामंडी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी सोनाक्षी सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल, और सुहैल नय्यर भी हैं। साथ ही सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी।