Drishyamindia

पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग:डुमरांव स्टेशन पर 3 घंटे रुकी ट्रेन,आग लगने वाली बोगी को अलगकर किया रवाना

Advertisement

दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों और रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। फौरन फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई और ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलते ही 13 सदस्यीय फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन के एलएचबी कोच को डुमरांव स्टेशन पर ही छोड़कर अधिकारियों ने ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया। घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जब बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात्रि 1:02 बजे गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें देखीं। तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव में रोका गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया ताकि चक्का और कूलेंट जाम न हो। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई। पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया। यात्रियों में दहशत घटना के दौरान यात्रियों के चेहरों पर दहशत साफ दिखाई दे रही थी। ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे काटकर अलग किया गया और ट्रेन को तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, घटना के समय फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े