हरदोई शहर के आजादनगर मोहल्ले में रात के समय एक बाइकर्स गैंग दहशत का पर्याय बन चुका है। करीब एक दर्जन बाइकों पर सवार नवयुवक गलियों में फर्राटा भरते हुए गाली-गलौज करते और हुड़दंग मचाते हैं। इस गैंग की वजह से मोहल्ले के लोग रात के समय डर में जीने को मजबूर हैं। बाइकर्स गैंग की शरारत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि गैंग के सदस्य बाइकों पर सवार होकर गलियों में उत्पात मचाते हैं। मोहल्लेवालों को यह तक नहीं पता कि ये अज्ञात युवक कहां से आते हैं और अचानक गायब हो जाते हैं। शहरभर में जारी है गैंग का आतंक आजादनगर ही नहीं, बल्कि शहर की अन्य सड़कों और इलाकों में भी यह बाइकर्स गैंग सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से इनकी हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यह गैंग पुलिस की नाक के नीचे से फर्राटा भरता हुआ निकल जाता है, लेकिन अब तक पुलिस ने इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। सीसीटीवी में कैद हुआ हुड़दंग बाइकर्स गैंग की हरकतें कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। हालांकि, इनके उद्देश्य और पहचान को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ी दहशत लगातार बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बाइकर्स गैंग की इन हरकतों ने न केवल शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।