Drishyamindia

लखनऊ में लोडिंग-अनलोडिंग में चली गोली या फायर किया?:पीड़ित ने चुप्पी साधी-पिता ने दर्ज कराई FIR; बीयर के विवाद में लगी थी गोली

Advertisement

‘मुझे बचा लो, हिमांशु सिंह ने गोली मार दी है। उसके साथ बियर पी रहे थे सेक्टर क्यू के पास…भाई मुझे हास्पिटल पहुंचा दो बस।’ यह बातें दर्द से कराहते आर्यन ने हॉस्पिटल पहुंचने तक कही। वह नशे की हालत में था लेकिन लोगों से गुहार लगाता रहा कि हॉस्पिटल पहुंचा दो। यह वाकया तब का है जब एंबुलेस के स्ट्रेचर से आर्यन को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी चल रही थी। कुछ लोग उसके विषय में जानकारी ले रहे थे। फिलहाल, आर्यन का इलाज ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी विभाग में चल रहा है। उसको सांस लेने में तकलीफ है, इसलिए आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में हिमांशु के गोल चलाने की बात तो कबूल की, लेकिन गोली मारी या ट्रायल के दौरान चली? इस पर चुप्पी साध ली। वहीं, सांस लेने में दिक्कत होने के चलते नर्सिंग स्टाफ ने भी ज्यादा बात करने से मना कर दिया। एक ही बुलेट से दोनों पहुंचे थे बीयर शॉप
जानकीपुरम आदर्श कॉलोनी निवासी LLB फर्स्ट ईयर का छात्र आर्यन राणा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को बुलेट से अलीगंज सेक्टर-पी निवासी हिमांशु सिंह के साथ निकला था। सेक्टर-क्यू के मॉडल शॉप में श्याम स्वाद में दोनों से बीयर ली। इसके बाद सेक्टर-पी के पास एक गली में जाकर दोनों ने बीयर पी। बीयर पीने के दौरान ही हिमांशु ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। गोली सीधे पेट में लगी और मैं तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उल्टी होना चालू हो गया। आसपास भीड़ लग गई। पुलिस अंकल आए तो घर का पता बताने से लेकर हिमांशु के गोली चलाने तक की बात बताई। इसके बाद सबसे कहता रहा कि हॉस्पिटल पहुंचा दो। सब पहले एक अस्पताल ले गए, वहां से ट्रॉमा लाया गया। घटना के बाद हिमांशु कहां गया पता नहीं, लेकिन सब दोस्त जरूर आए थे। हिमांशु गोली मारता तो अस्पताल नहीं ले जाता
इस मामले पर आर्यन के दोस्त हिमांशु के गोली मारने की बात पर यकीन नहीं कर पा रहे, लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। दोस्तों ने ऑफ कैमरा बताया कि घटना के बाद हिमांशु ने ही एक साथी की मदद से आर्यन को बुलेट से ग्लोब हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बीमारी की बात कहकर भर्ती कराया और पिस्टल साथ में होने के वजह से वह भाग निकला। वहां इलाज के दौरान पता चला कि गोली लगी तो उसको ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हिमांशु ने ही अन्य दोस्तों को घटना की जानकारी दी। मोटर मैकेनिक है हिमांशु, पिस्टल की जांच होगी
मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र का कहना है कि आरोपी हिमांशु मोटर मकैनिक है और उसकी दुकान है। दोनों बुलेट पर बीयर की दुकान पर पहुंचे थे। बीयर की दुकान पर कोई विवाद नहीं हुआ, न ही यह लोग नशे की हालत में थे। गोली कैसी चली और पिस्टल इनके पास कैसे पहुंची? इसकी पड़ताल की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि पिस्टल लोड और अनलोड के ट्रायल के दौरान गोली चली थी। पीड़ित भी खुलकर घटना की जानकारी नहीं दे रहा है। पीड़ित के पिता कमलेश की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा होगा। यह भी पढ़ें लखनऊ में दोस्त ने पेट में मारी गोली:लोग वीडियो बनाते रहे; युवक चिल्लाता रहा..बोला- अस्पताल पहुंचा दो, बियर के लिए हुआ था विवाद लखनऊ के मड़ियांव इलाके में बियर पीने के दौरान एलएलबी के छात्र को दोस्त ने पेट में गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद एक युवक ने फायर झोंक दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े