Drishyamindia

विधानसभा सत्र में सपा विधायक ने सरकार को घेरा:कहा- बिजली कनेक्शन देने में तय मानकों का पालन नहीं हो रहा है

Advertisement

चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा के तृतीय सत्र में सपा के ऊर्जा मंत्री से सीधे सवाल करते हुए बिजली से जुड़े मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं और किसानों के हितों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को उठाया। बिना विद्युतीकरण के दिए जा रहे कनेक्शन सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि बिजली कनेक्शन देने में तय मानकों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर बिना विद्युतीकरण के ही कनेक्शन जारी कर दिए गए, जबकि वहां खंभे और बिजली लाइनें तक नहीं हैं। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।। ट्यूबवेल कनेक्शन योजना फिर शुरू करने की मांग सपा विधायक ने यह भी मांग की कि पुरानी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना को फिर से शुरू किया जाए। साथ ही, उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि किसानों और अन्य उपभोक्ताओं के लिए बनाए जा रहे बिजली कनेक्शन के स्टीमेट में जीएसटी, सुपर सरचार्ज और अन्य शुल्क जोड़कर लागत को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इन स्टीमेट्स में संशोधन की मांग की। विजलेंस थानों पर गंभीर आरोप अनिल प्रधान ने जिले में बनाए गए विजलेंस थानों को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये थाने किसानों को परेशान करने और लूट का जरिया बन गए हैं। उन्होंने इसे रोकने की मांग की और किसानों को निःशुल्क बिजली देने के सपने को साकार करने की अपील की। ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन ऊर्जा मंत्री ने इन सवालों का तत्काल कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बाद में विस्तृत जवाब देने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े