Drishyamindia

चित्रकूट में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन:अविनाश पांडे और अजय राय होंगे शामिल, कामदगिरि परिक्रमा के साथ होगा शुभारंभ

Advertisement

चित्रकूट में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर को लेकर तैयारियां पूरी रफ्तार में हैं। रामायण मेला भवन में आयोजित इस शिविर में कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शिविर में भाग लेने चित्रकूट पहुंचेंगे। कामदगिरि परिक्रमा के साथ होगा शुभारंभ दोनों नेता भगवान कामतानाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और कामदगिरि की परिक्रमा करेंगे। इसके बाद वे शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ेगी शिविर की छटा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय लोक संगीत का आयोजन भी किया गया है, जो कार्यकर्ताओं को सांस्कृतिक और मानसिक प्रोत्साहन देगा। यह आयोजन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का उद्देश्य रखता है। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का उद्देश्य शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों, आंदोलन की रणनीतियों और आगामी विधानसभा घेराव की तैयारियों से अवगत कराना है। प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को संगठित करने और उनकी भूमिका को स्पष्ट करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। व्यवस्थाओं में जुटा नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, बांदा कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दूबे, और चित्रकूट जिलाध्यक्ष कुशल पटेल शिविर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं। इनके साथ प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित, अनिल देव त्यागी और ध्वज प्रभारी कनिष्का रफेल भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वरिष्ठ नेताओं की भूमिका अहम शिविर को सफल बनाने में अशोक वर्धन, गज्जू प्रसाद फौजी, इंद्रपाल, राजबहादुर, शिव कुमार, सत्य नारायण, इंद्र कुमार यादव और रमेश मिश्रा जैसे वरिष्ठ नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े