Drishyamindia

गाजीपुर में बिजली विभाग का जेई सस्पेंड:पुलिस ने दर्ज की FIR, जाति विशेष पर की थी अभद्र टिप्पणी, लोगों ने दिया था धरना

Advertisement

बिजली विभाग के जेई के द्वारा जाति विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने के आडियो मामले में दोहरी कार्रवाई की गई है। एक तरफ जहां उसे निलंबित कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ एफआईआर दर्ज की गई है। मालूम हो कि इस ऑडियो सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने पावर हाउस पर धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि बिजली पावर हाउस हंसराजपुर पर तैनात अवर अभियंता का एक ऑडियो सामने आया था। इसमें जाति विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। ऑडियो सामने आते ही लोगों में गुस्सा बढ़ गया और क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष समेत तमाम लोगों ने पावर हाउस पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कार्रवाई के आश्वासन पर माने
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। धरनारत लोगों ने आरोपी जेई खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी। इस मामले में बिजली विभाग की अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि जेई अनिल राव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, शादियाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर धारा 352, 351(3),196 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े