जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के अमीन गांव में एक व्यक्ति ने युवक पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाकर उस पर तेज धार हसुआ से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान चौड़ीहा निवासी भागवत यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अमीन गांव निवासी नगीना चौधरी के रूप में की गई है। आरोपी ने बताया कि मई 2024 में उसकी पत्नी सविता देवी को चौड़ीहा गांव का रहने वाला भागवत यादव फरार हो गया था। जो 2 दिन पहले ही वह अपने घर आया था और गांव में घुम रहा था। तभी उसे पकड़ लिया और ताड़ उतारने में इस्तेमाल किए जाने वाले तेजधार हसुआ से उसके गर्दन हाथ व शरीर के कई हिस्से पर हमला कर दिया। मेडिकल जांच के बाद बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा हमले में भागवत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर पीड़ित ने टाउन थाने में शिकायत की थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए टाउन थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पत्नी के भगाने का आरोप लगाकर एक युवक को तेजधार हथियार से हत्या का प्रयास किया था। जिसमें युवक घायल हो गया था। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था। जिसे मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।