रक्सौल के रामगढ़ में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिला एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेलहिया में कमरुल होदा के गवास पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा छुपा कर रखा गया है। इसके बाद रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बेलहिया में कमरुल होदा के गवास पर छपेमारी की गई। जहां से 20 पैकेट में 280 किलो नेपाली गांजा बरामद किया गया। मौके पर मौजूद आशिक मियां के बेटे मुनाफ मिया को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच गवास के मालिक कमरुल होदा अपने गवास से भागने में सफल हो गया। बरामद नेपाली गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख के आसपास बताई जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज स्थापित कर संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले भी एसएसबी और रामगढ़वा पुलिस के संयुक्त अभियान में एनजीएफ स्कूल बस से भारी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया गया था। साथ ही स्कूल बस चालक को भी गिरफ्तार किया गया था।