शेखपुरा के सिरारी थाना क्षेत्र के हसौरी गांव में गुरुवार को घर में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने लोहे की रॉड से वार कर एक दंपती को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घायलों को पहचान हसौरी गांव निवासी मो.रुस्तम के बेटे मो.आले रसूल और इशरत खातून के रूप में की गई है। घायल महिला ने बताया कि अमीन द्वारा घर के जमीन का मापी हो जाने के बाद मैंने अपनी जमीन पर खड़ी दीवार को तोड़ने की बात जब अपने पड़ोसी मो.अख्तर से कहा तो उसका परिवार आग बबूला हो गया और उन्हें गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर वे लोग लोहे के रॉड से वार कर मुझे और मेरे पति को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के समय घर में उनके बाल बच्चे नहीं थे। महिला ने बताया कि इस घटना में समीर ,निसार,चीकू ,गुल्लू सिमरन प्रवीण,शाहजहां सहित अन्य शामिल थे। घायल दंपति में मो आले रसूल की हालत नाजुक बताई गई है। जबकि घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। सिरारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर घटना घटी है। लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।