हरदोई में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। महिला और पुरुषों दोनों ही जमकर आपस में भिड़ गए, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। थाना टड़ियावां क्षेत्र से ये वीडियो सामने आया है, जिसमें जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और लात-घूसे चले हैं। वहीं घटना में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने झगड़े को शांत कराया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव खेरवा दलौली में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसको लेकर एक पक्ष के लोग थाने पर तहरीर देकर लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसी दौरान गांव खेरवा के समीप पहले से घात लगाए एक पक्ष ने लोगों लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे और लात-घूसे चलने का वीडियो सामने आया। घटना में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। टड़ियावां पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा है। क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचीं। मामले को शांत कराया गया है।