Drishyamindia

कानपुर में 11वीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन:कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग,अभय तिवारी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल

Advertisement

कानपुर के फूलबाग स्थित क्राइस्टचर्च कॉलेज के मैदान में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के नेतृत्व में 11वीं जनपद स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग प्रतिभाग किया। यहां दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, क्रिकेट बॉल थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित कानपुर के चकेरी स्थित डीडी विद्या निकेतन के कक्षा 8 छात्र अभय तिवारी सरसौल कस्बा निवासी ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय व कस्बा का नाम रोशन किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल स्टाफ ने विजेता छात्रों को दीं शुभकामनाएं इस दौरान डीडी विद्या निकेतन विद्यालय के डायरेक्टर शुभम तिवारी व प्रधानाचार्या रेनू श्रीवास्तव सहित विद्यालय स्टाफ ने छात्र अभय तिवारी सहित अन्य विजेता छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि पर कहा कि खेल के प्रति उनकी कड़ी मेहनत, सहनशीलता और समर्पण पर विद्यालय स्टाफ को गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस उपलब्धि तक पहुंचाने के लिए कोच सुलोचना व सत्येंद्र की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर सम्मानित गणमान्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े