पटना में राजद विधायक मुकेश रौशन को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस आरोपी को लेकर पटना पहुंची। जांच में विधायक को धमकी देने वाली बात गलत निकली। आरोपी का अपने पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में मदद के लिए आरोपी ने अपने विधायक को कॉल किया था। पुलिस आरोपी को बॉन्ड भरवा कर छोड़ रही है। 16 दिसंबर को विधायक को धमकी मिली थी पटना में 16 दिसंबर को महुआ विधायक मुकेश रौशन को मारने और उनके घर सहित कार्यालय को जला देने की धमकी देने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान यूपी ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में की। आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल लोकेशन से मिली जानकारी कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था। इस वजह से व्हाट्सएप पर दिए गए आवेदन के अनुसार कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक टीम गठित कर शुरू कर दी गई है। तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि धमकी भरा कॉल, जिस मोबाइल फोन नंबर से किया गया। उसका लोकेशन यूपी गाजियाबाद का है। जांच में पता चला कि धमकी देने वाल युवक मनीष कुमार है। सुसाइड करने की भी धमकी दी थी पूछताछ में यह बात सामने आई कि मनीष का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जो महुआ विधान सभा क्षेत्र का रहने वाला है। फोन से लगातार महुआ विधायक मुकेश रौशन से मिलने की जिद पर अड़ा था। विधायक मुकेश रौशन ने समय के अभाव में मिलने से मना कर दिया। इसके बाद मनीष ने विधायक से कहा कि अगर आप मेरी मदद नहीं करेंगे तो मैं आपके पास आ कर आपके ऑफिस में ही आत्महत्या कर लूंगा।