Drishyamindia

मेलोनी ने मस्क से दोस्ती पर विरोधियों को दिया जवाब:बोलीं- वे मेरे अच्छे दोस्त, किसी का गुलाम बन आदेश नहीं मानती

Advertisement

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी कारोबारी इलॉन मस्क के साथ दोस्ती को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया है। उन्होंने बुधवार को इटली की संसद में कहा कि वे मस्क की दोस्त हैं, लेकिन इससे उनके कारोबारी रिश्ते को कोई फायदा नहीं होगा। मेलोनी ने कहा- मैं इलॉन मस्क की दोस्त और इटली की प्रधानमंत्री दोनों ही एक साथ हो सकती हूं। मेरे और भी कई लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं लेकिन मैं किसी के आदेश पर काम नहीं करती हूं। दरअसल, इसी साल सितंबर में इलॉन मस्क के साथ मेलोनी की न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसमें ये भी दावे किए गए थे कि मस्क और मेलोनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर मेलोनी ने साधा निशाना मेलोनी ने इटली के विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- वे सोचते हैं कि एक विदेशी नेता के साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है तो मैं उनकी गुलाम बनकर उनके बताए किसी भी बात को मान लेती हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं किसी के आदेश को नहीं मानती हूं। इटली में उद्योग लगाने को लेकर प्रधानमंत्री मेलोनी की मुलाकात कई बार मस्क से हो चुकी है। इटली सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार किया है, जिसके तहत मस्क की ‘स्पेस एक्स’ जैसी विदेशी कंपनियों के लिए वहां काम करना आसान हो गया है। इटली सरकार की इस फ्रेमवर्क के मुताबिक साल 2026 तक इटली में 730 करोड़ रुपए तक निवेश होने का अनुमान है। मस्क ने डेटिंग के आरोपों को नकारा मस्क और मेलोनी के बीच 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसमें मस्क ने मेलोनी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद खूबसूरत बताया। मस्क ने कहा कि जॉर्जिया बाहर से जितनी सुंदर ही उतनी ही अंदर से हैं। इसके बाद ही दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गईं। हालांकि, इन अफवाहों पर मस्क ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि- वे डेट नहीं कर रहे हैं। मस्क पिछले साल दिसंबर और इसी साल जुलाई में भी इटली के दौरे पर गए थे। उस समय मेलोनी ने मस्क की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद तेज इंसान बताया था। —————————- मेलोनी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दी गई इटली की नागरिकता:फैसले के विरोध में विपक्ष, कहा- देश के युवाओं से भेदभाव हो रहा

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े