Drishyamindia

1000 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनवाएंगे ​​​​​:भागलपुर महोत्सव समापन में बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी; कहा- पीएम मोदी करेंगे विक्रमशिला यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

Advertisement

पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मंच से उन्होंने एयरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पिछले दिनों सम्राट चौधरी ने पटना में कहा था कि सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनेगा, उसका नाम अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा। लेकिन आज उन्होंने मंच से कहा कि सुल्तानगंज या गोराडीह जहां एयरपोर्ट नहीं बनेगा, वहां 1 हजार एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि जो पुराने एयरपोर्ट हैं, वहां से छोटे प्लेन की सुविधा शुरू होगी। बड़ा एयरपोर्ट भी बनेगा दोनों हटने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द बड़े एयरपोर्ट को लेकर निर्णय लेंगे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। उपमुख्यमंत्री के इस बयान से फिलहाल न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उनके बयान से ज़ाहिर हो रहा है कि पुराने हवाई अड्डा से 20 सीटर वाले विमान सेवा शुरू होगी, लेकिन न्यू ग्रीनफील्ड के लिए इंतजार करना होगा। विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर भी दिया बयान उपमुख्यमंत्री ने विक्रमशिला केंद्रीय विश्विद्यालय की स्थापना को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पूछा है कि नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन तो हो चुका है, लेकिन भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास कब होगा? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन को लेकर लगभग राशि जिला प्रशासन को मुहैया करा दी गई है। अगले 3 महीने में जमीन उपलब्ध हो जाएगी। 3 महीने में डीपीआर तैयार होकर टेंडर भी हो जाएगा और अप्रैल से मई के बीच में विक्रमशिला विश्वविद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर करेंगे। यह बातें उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े