गया मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। शहर के अंबेडकर पार्क के पास कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार शाम शाह का पुतला फूंका। आरोप लगाया गया कि अमित शाह ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है, जो पूरी तरह निंदनीय है। अमित शाह ने संविधान निर्माता का अपमान किया है। ऐसे में अमित शाह को माफी मांगनी होगी। अंबेडकर गरीबों और दलितों के लिए भगवान समान हैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. गगन कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर गरीबों और दलितों के लिए भगवान समान हैं। उनके खिलाफ बयान अमित शाह की असली सोच को दर्शाता है। यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि समाज के लिए भी नुकसानदायक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे अमित शाह का तुरंत इस्तीफा लें। डॉ. मिश्रा ने चेतावनी दी कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते या इस्तीफा नहीं देते, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई जा रही है कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, शशि किशोर शिशु, बाबूलाल सिंह, दामोदर गोस्वामी और नेत्री देविका सहित कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अमित शाह का बयान संविधान निर्माता और दलित समाज के प्रतीक डॉ. अंबेडकर की गरिमा के खिलाफ है। इस बयान से दलित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि यह आंदोलन थमने वाला नहीं है। पुतला दहन के बाद विरोध प्रदर्शन को और तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता इसे देशव्यापी मुद्दा बनाएंगे।