Drishyamindia

प्रिंसिपल को दो शिक्षक ने कमरे में बंद कर पीटा:हाजिरी बनाने को लेकर हुआ विवाद; प्राचार्य को जाति सूचक देते थे गाली, विरोध किया तो कमरे में बंद कर पीटा

Advertisement

भागलपुर में एक सरकारी स्कूल अखाड़ा बन गया, जहां हाजिरी बनाने को लेकर विधालय के प्रधानाध्यापक और दो अध्यापक के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में प्रधानाध्यापक घायल हो गए उनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना सन्हौला प्रखंड के सिलहन मध्य विद्यालय की है, जहां प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रधानाध्यापक ने यह भी आरोप लगाया कि मुझे जाति सूचक गाली देकर अध्यापकों की ओर से रोजाना प्रताड़ित किया जाता है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को कार्यालय के अंदर बंद कर मारपीट किया है, जिससे प्रधानाध्यापक को गंभीर चोटें आई है। हाजिरी को लेकर विवाद हुआ था घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया। बताया जा रहा है कि सिलहन मध्य विद्यालय में कुछ दिन पहले रजिस्टर पर अनुपस्थित अध्यापक की हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर आज प्रधानाध्यापक और दो अध्यापक की गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गया। बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। जिस समय प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच हिंसक झड़प हुआ, उस समय विध्यालय में बच्चे व बच्चियां मौजूद थी। झगड़े के दौरान अध्यापकों की ओर से गालियां भी दी गई। कुछ बच्चे बीच बचाव करने में जुट गये। झगड़े में अध्यापकों के कपड़े तक फट गए और लहूलुहान भी हो गए। घटना को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने नागेंद्र दास ने भास्कर को बताया कि मुझे कुछ शिक्षक जाति सूचक गालियां देकर रोजाना प्रताड़ित करते हैं। वह लोग विद्यालय में उपस्थिति बनाकर धूप में बैठकर आराम फरमाते हैं। बच्चों को पढ़ाते तक नहीं, जब मैं इसका विरोध किया तो लोग मारपीट पर उतारू हो गए, जिससे मेरे आंख के ऊपर गंभीर चोटें आई है, उन लोगों ने मेरे सिर और कंधे पर मुक्के से वार किया है। मैं इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी करने जा रहा हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े