Drishyamindia

वाराणसी में GST की टीम ने लंका में की छापेमारी:मोबाइल की दुकान में पकड़ी टैक्स की चोरी, मांगा विवरण

Advertisement

कर चोरी के मामले में जीएसटी की टीम वाराणसी के लंका इलाके में एक मोबाइल की दुकान पर छापा मारा। स्टॉक में गड़बड़ी मिली, दुकानदार को स्टॉक रजिस्टर देने को कहा गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अरविंद सिंह ने कर चोरी की शिकायत पर लंका में मोबाइल की दुकान ओम साईं कम्युनिकेशन पर टीम के साथ दबिश दी। दुकान संचालक में मौजूद सामान से संबंधित दस्तावेज देर रात चेक होते रहे। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ओम साईं कम्युनिकेशन का दुर्गाकुंड इलाके में गोदाम भी है। यहां से कारोबार संचालित हो रहा है लेकिन जीएसटी के विभागीय पोर्टल पर इनका कोई कारोबार घोषित नहीं था। एक साल से कोई नकद टैक्स नहीं जीएसटी जमा नहीं किया गया। गोदाम और दुकान में मौजूद स्टॉक का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है अभी तक दुकानदार ने। यह तो तय है कि जीएसटी की चोरी हुई है, कितनी चोरी हुई है स्टॉक का विवरण उपलब्ध होने के बाद पता चलेगा। ओनर ने जल्दी स्टॉक से संबंधित विवरण देने को कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े