लखनऊ में बंद घरों में रेकी कर चोरी की वारदात अंजाम देने वाले दो शातिर दोस्तों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर जेल भेज दिया। पकड़े गए चोरों पर शहर के अलग-अलग थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि चिनहट इलाके के गौरव बिहार कॉलोनी में रहने वाले मुसरत आलम ने स्थानीय थाने पर चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया था कि चोर उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवर, कैश चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा प्रशांत द्विवेदी के घर चोरी हुई थी। दो घरों से की थी चोरी पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी कि इस दौरान पुलिस टीम ने दो शातिर चोर करन वर्मा निवासी काशीराम कॉलोनी, हंस खेड़ा थाना पारा और सुशील सोनी निवासी मातन टोला थाना गोसाईगंज को बुधवार रात लौलाई रोड पर किसान पथ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आदतन अपराधी है आरोपी दोनों के पास से छह हजार पांच सौ रुपए,सोने के दो कान के बाले सहित दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए करन पर सहादतगंज, गोमती नगर विस्तार, पारा, गोमती नगर में दस मुकदमें चोरी के पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा सुशील पर मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी में चार मुकदमे दर्ज हैं।