आईएमएस बीएचयू के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग की शोध छात्रा आश्रुति पठानिया को अमेरिकन साइकोऑन्कोलॉजी सोसाइटी (एपीओएस) द्वारा अर्ली कॅरियर ट्रैवल अवार्ड मिला है। शिक्षा प्राप्त करने वाले और इस क्षेत्र में 10 वर्ष से कम अनुभव वाले शुरुआती करियर वालों के लिए एक पुरस्कार से नवाजा गया है। 4-7 मार्च USA में आयोजित सम्मेलन में होगी शामिल विभाग के प्रो. मनोज पांडेय के निर्देशन में शोध कर रही आश्रुति इस सम्मान के तहत वह 4 से 7 मार्च 2025 तक पिट्सबर्ग, यूएसए में आयोजित होने वाले एपीओएस के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगी और प्रस्तुति देंगी । पुरस्कार में सम्मेलन के लिए पंजीकरण शुल्क (लगभग 300 डॉलर) की पूर्ण छूट के साथ 500 डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। कैंसर रोगियों में मनो-यौन समस्याओं पर किया था शोध प्रो. पांडेय ने बताया कि यह पुरस्कार हर साल एक आवेदक को दिया जाता है। पठानिया को कैंसर रोगियों में मनो-यौन समस्याओं पर उनके काम के लिए 2025 के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आश्रुति प्रोफेसर पांडे के निर्देशन में इस तरह का पुरस्कार पाने वाली दूसरी छात्रा है।