ललितपुर के ग्राम बमरौला के निकट गुरुवार शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसके चलते बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बिरधा सामुदायिक केंद्र ले जाएगा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक अपनी ससुराल जा रहा था कि रास्ते मे हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सतवांसा निवासी 45 वर्षीय राजकुमार बरार पुत्र गिरीश गुरुवार की शाम 8 बजे के दरम्यान बाइक से अपनी ससुराल ग्राम खडेरा जा रहा था। जब वह एनएच-44 पर स्थित बिरधा व खडेरा के बीच ग्राम बमरौला के निकट पहुंचा ही थी कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसे उपचार के लिए बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। बिरधा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है ,मृतक अपनी ससुराल ग्राम खडेरा जा रहा था , बाइक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई ।