Drishyamindia

अमेठी में सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला:थाने से 200 मीटर दूरी पर हुआ प्रदर्शन, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं में गुस्से की लहर है। गुरुवार को अमेठी के अम्बेडकर तिराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल हुए, जो ‘अमित शाह मुर्दाबाद, बाबा साहब अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे। कोतवाली से सिर्फ 200 मीटर पर प्रदर्शन मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित अंबेडकर तिराहे का है, जहां सपा नेता विजय श्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अचानक पहुंचे और अमित शाह का पुतला फूंक दिया। खास बात ये रही कि पुतला दहन और नारेबाजी के बीच पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी, जबकि यह सब कोतवाली से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुआ। बोले- बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गृह मंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कहा कि बाबा साहब उनके लिए भगवान की तरह हैं और किसी को भी उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े