फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने की, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने नवंबर 2024 में हुए सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस माह में 41 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 25 लोगों की मृत्यु और 37 लोग घायल हुए हैं। वहीं, नवंबर 2023 में केवल 19 दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 11 मौतें और 4 लोग घायल हुए थे। इस आंकड़े से साफ होता है कि सड़क दुर्घटनाओं में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग और एआरटीओ को दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपायों को लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, शुकरुल्लापुर ओवरब्रिज की स्थिति की समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बरेली-इटावा हाईवे पर चैनेज 44 में स्थित संकरी पुलिया का सत्यापन करने का निर्देश भी दिया और कहा कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा, जाम की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई को मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी चौराहों पर सुधार और सौंदर्यीकरण कार्य कराने की बात कही। फतेहगढ़-गुरसहायगंज मुख्य मार्ग के 600-700 मीटर हिस्से में मानक के अनुसार रेस्टोरेशन कार्य न होने पर गंगा निर्माण इकाई कानपुर को इसे शीघ्र मानक अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए गए। यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित विभाग पर रिकवरी जारी की जाएगी।