Drishyamindia

विधानसभा में खाद को लेकर विपक्ष का हंगामा:विपक्ष बोला-किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है खाद, मंत्री बोले- यू​क्रेन युद्ध के कारण देरी से आई

Advertisement

विधानसभा में किसानों को खाद नहीं मिलने के मामले को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। सरकार कहती है कि खाद का स्टॉक है, लेकिन असल में उसकी कालाबाजारी हो रही है। विपक्ष का जवाब देते हुए कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि मप्र में पर्याप्त खाद है। यूक्रेन युद्ध के चलते समुद्र का रास्ता बदलकर खाद लाने से 25 दिन की देरी हुई। विधानसभा में खाद के साथ मप्र निजी विद्यालय फीस संशोधन विधेयक 2024 पर भी चर्चा हुई। विपक्ष ने इस विधेयक को लेकर भी आरोप लगाए कि सरकार स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने की बजाय फीस पर नियंत्रण का विधेयक लाई है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि बिल लाने से क्या होगा, पहले स्कूलों में बच्चियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न रोके जाएं। कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती बोले, असल में बिल स्कूलों पर नियंत्रण के लिए लाए हैं। जबकि स्कूल गलती करें तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो। वहीं भाजपा विधायक अभिलाष पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार अभिभावकों को स्कूलों द्वारा वसूली गई अतिरिक्त फीस वापस दिलाई। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि फीस प्रदेश की बाकी समस्याओं के साथ निजी स्कूल फीस में निरंकुश न हो। यह देखना और उसे रोकना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए यह बिल लाए हैं। कांग्रेस विधायकों ने सदन में वेतन नहीं लेने की बात भी कही। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विकास के लिए राशि दें, अन्यथा हम वेतन नहीं लेंगे। उसे हमारे क्षेत्र में विकास कार्य के लिए खर्च किया जाए। मंत्री कहते हैं यह विभाग हमारा नहीं – विपक्ष खाद संकट को लेकर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि मप्र में खाद की कमी होती है तो मंत्री कहते हैं यूक्रेन युद्ध जिम्मेदार। जब ज्यादा सवाल हुए तो कह दिया कि खाद बांटने की जिम्मेदारी मेरे विभाग की नहीं है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले कि खाद जैसे मुद्दे पर बात हो रही है और सीएम गायब हैं। उन्होंने कहा कि मप्र में केवल पांच साल में 1226 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। सरकार कह रही है कि सिर्फ 25 दिन की देरी हुई, लेकिन क्या किसान फसल के लिए इतने दिन इंतजार करेगा। विधायक सचिन यादव बोले एक बोरी के लिए अफसरों के पैर में किसान झुक रहा है। लाठी खा रहा है। आखिर में जब सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग जवाब दे रहे थे तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विश्वास सारंग ने दिया जवाब प्रदेश के किसी भी हिस्से में नहीं है खाद की कमी खाद की कमी को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सरकार की ओर से सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने जबाव दिया। सारंग ने कहा कि प्रदेश में लगभग 71 लाख टन फर्टिलाइजर स्टोरेज किया था, जिसमें से 60 लाख टन की बिक्री की जा चुकी है, 11 लाख टन सोसाइटियों के पास स्टोर है। प्रदेश के किसी हिस्से में खाद की कमी नहीं हैं, विपक्ष जबरन माहौल बना रहा है। ​बीते साल से अधिक खाद बांट चुके हैं। कांग्रेस के शासन में प्रदेश में थानों से खाद बंटता था, राजगढ़ में हथियारों की निगरानी में खाद बंट पाता था। लेकिन भाजपा राज में कभी भी थानों से खाद बांटने की नौबत नहीं आई। लगभग 7 घंटे चर्चा चली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े