भास्कर न्यूज| बांका अब आम उपभोक्ता भी अपने घरों में बिजली का उत्पादन कर उसका उपभोग कर सकेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ता महंगी बिजली बिल से निजात पा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन के आधार पर चयनित किये गये एजेंसी के द्वारा उपभोक्ताओं के घरों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे में यह स्पष्ट कर लिया जाएगा कि जिन उपभोक्ताओं ने योजना के लिए आवेदन किया है, उनके घर के छत पर सूर्य की रोशनी सही से पहुंच पा रही या नहीं। अगर छत के आगे बिल्डिंग या पेड़ होने की वजह से सूर्य की रोशनी सही से उपभोक्ताओं के छत पर नहीं पहुंचे से सोलर पैनल लगाने में परेशानी होगी। ऐसे उपभोक्ताओं के आवेदन का निरस्त कर दिया जाएगा। अगर सर्वे में सबकुछ सही रहा तो कंपनी के अधिकारी आवेदक के घरों की तकनीकी जांच करेंगे। जांच में सबकुछ ठीक मिलने पर कंपनी की ओर से वेबसाइट के माध्यम से सोलर प्लेट लगाने की सहमति दी जाएगी। अमरपुर फीडर के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल सकेगी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।